वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography in Hindi

Rate this post

Table of contents

वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय : वेंकटेश अय्यर, आप इस नाम को आईपीएल की वजह से ही जानते होंगे। हाल ही में इस खिलाड़ी ने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू भी कर लिया है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से वेंकटेश अय्यर के जीवन से जुड़ी सभी दिलचस्प बातें और उनके क्रिकेट करियर से जुड़े सभी तथ्यों और आंकड़ों पर नजर डालेंगे।

वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय (Venkatesh Iyer Ka Jivan Parichay)

वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था। इनके शुरुआती जीवन की बात करें तो शुरू में वेंकटेश क्रिकेट को लेकर इतने उत्साहित नहीं थे।

नामवेंकटेश अय्यर
पिताराजशेखरन अय्यर
जन्म25 दिसंबर 1994
जन्म स्थानइंदौर, मध्य प्रदेश
पत्नी
मुख्य भूमिकाऑलराउंडर
बल्लेबाजीबाएं हाथ से
आईपीएल टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
जर्सी नंबर25
रणजी टीममध्य प्रदेश
www.jivanisangrah.com

एक इंटरव्यू में वह बताते हैं कि जब मैं छोटा था तो सभी की तरह है क्रिकेट खेला करता था लेकिन धीरे-धीरे इसमें मजा आने लगा और फिर मैं एक क्रिकेट एकेडमी भी ज्वाइन कर लिया और बाद में इसे एक करियर ऑप्शन के तौर पर देखने लगा।

वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट करियर

वेंकटेश अय्यर घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और T20 तीनों में डेब्यू कर चुके हैं। बतौर और क्रिकेटर वेंकटेश्वर बल्ले और गेंदबाजों दोनों से अपनी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।

146 गेंदों पर खेली थी 198 रनों की पारी

वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में महज 146 गेंदों का सामना करते हुए 198 रनों की धमकेदार पारी भी खेली है। इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे।

फर्स्ट क्लास में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू

फर्स्ट क्लास के मैचों की बात करें तो वेंकटेश ने 6 अगस्त 2018 को हैदराबाद की टीम के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में वह मध्य प्रदेश की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

लिस्ट ए मैचों में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू

घरेलू क्रिकेट और लिस्ट ए मैचों में वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला मैच 11 दिसंबर 2015 को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट के मैदान पर खेला था। हालांकि उनका पहला मैच कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ 15 गेंदों पर 16 रन ही बना सके थे।

T20 क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू

T20 क्रिकेट में भी उन्होंने साल 2015 में ही डेब्यू कर लिया था। रेलवेज की टीम के खिलाफ इस मैच में भी उन्हें खेलने का मौका यानी उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।

आईपीएल में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू

आईपीएल की बात करें तो वेंकटेश अय्यर को अपना पहला मैच आई पी एल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला। इस मैच में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उतरे थे। 

डेब्यू पर अपनी पहली ही पारी में वेंकटेश ने 27 गेंदों पर धमाकेदार अंदाज में 41 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया।

यहीं नहीं वेंकटेश ने अपने दूसरे ही मैच में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध अपनी पहली आईपीएल की हाफ सेंचुरी लगाई जिसमें उन्होंने 3 छक्के भी लगाए।

FAQ

प्रश्न : वेंकटेश अय्यर की आईपीएल टीम कौन सी है?

उत्तर : कोलकाता नाइट राइडर्स

प्रश्न : आईपीएल में वेंकटेश अय्यर को कितने में खरीद गया था?

उत्तर : 20 लाख

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment