Srikar Bharat का जीवन परिचय । Srikar Bharat Biography in hindi

Rate this post

ks bharat ,ks bharat rcb,ks bharat age,ks bharat stats,ks bharat batting,ks bharat wife,ks bharat ipl team,ks bharat in england,ks bharat instagram,ks bharat twitter,ks bharat wicket keeper

Srikar Bharat का जीवन परिचय । Srikar Bharat Biography

पूरा नामकोना श्रीकर भरत
उपनामके. एस. भरत
जन्मतिथि3 अक्टूबर 1993
जन्म स्थानविशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
पिता का नामश्रीनिवास राव (नवल डॉकयार्ड में कार्यरत)
माता का नामश्रीमती कोना देवी
पत्नी का नामअंजलि
योग्यता स्नातक
पेशाक्रिकेटर
कोच का नाम श्रीमान जय कृष्ण राव
www.jivanisangrah.com

केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। भरत ने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पढ़ाई के साथ साथ है पूरा करने में एकाग्र हो गए।

भरत के पिता ने 12 साल की उम्र में ही भरत को क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया। यहां भरत अपने कोच जे कृष्ण राव से पहली बार मिले जे कृष्ण राव ने सबसे पहले भरत की बल्लेबाजी का तरीका देखा। उन्होंने भरत के क्रिकेटर बनने की मेहनत और लगन को देखकर उन्होंने भरत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया।

भरत ने भी अपने कोच की बातों को एकाग्र ध्यान से सुना व कोच के द्वारा बताई गई अपनी सभी कमियों को दूर करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत वह लगन से क्रिकेट के साथ साथ है अपनी पढ़ाई को भी पूरा किया। भरत ने अपनी बल्लेबाजी करने में आ रही सभी कमियों को दूर किया। जिसके कारण एकेडमी ने उन्हें आगे एक लोकल क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर दिया इस मैच मैं भरत ने काफी अच्छी तरह से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

Srikar bharat domestic Career | घरेलू करियर

इसके बाद आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के चुनाव कर्ताओं ने भारत का नाम विजय हजारे ट्रॉफी की सूची ए में दर्ज करवाया। भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में सोचिए के लिए अपना पहला डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ बेंगलुरु में 20 फरवरी 2012 को खेला लेकिन इस मैच में भारत ने केवल 1 रन ही बनाया और क्लीन बोल्ड हो गए इस मैच मैं अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण भरत अपने आप से काफी निराश हो गए। KS BHARAT biography in hindi

लेकिन भरत ने अपने अंदर के क्रिकेटर को मरने नहीं दिया मैं उसी जोश है उमंग से क्रिकेट प्रैक्टिस करनी दोबारा शुरू कर दी। इसके बाद भरत ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपना पहला डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश बनाम केरला चुडाप मैं 1 जनवरी 2013 को खेला काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद भरत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पीछे के सभी बुरे मैचो से एक सीख लेकर आगे बढ़ते चले। भरत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अपना पहला t20 डेब्यु मैच आंध्र प्रदेश की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ भद्रावती में 17 मार्च 2013 को खेला।

सूची ए के लिए के लिए अंतिम मैच हैदराबाद बनाम आंध्र प्रदेश से अलर मैं 3 अक्टूबर 2019। भरत ने रणजी ट्रॉफी के लिए अंतिम मैच सौराष्ट्र बनाम आंध्र प्रदेश की तरफ से अंगुल में 24 फरवरी 2020। भरत ने 2018 में अपना नाम इंडिया ब्लू टीम में दर्ज करवाया व भरत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेले।

भरत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अंतिम टी-20 मैच आंध्र प्रदेश बनाम मुंबई मुंबई (महाराष्ट्र) मैं 19 जनवरी 2021 को खेला। सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए खेलते हुए भारत ने पांडुचेरी के खिलाफ तुम 30 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया।

भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए एक पारी में 308 रन मात्र 38 चौकों व छह छक्कों की मदद से 311 गेंद में बनाए। रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले भरत भारत(India) के एकमात्र खिलाड़ी है।

Srikar bharat IPL Career | आईपीएल करियर

आईपीएल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में भरत को श्रेयस अय्यर (खिलाड़ी भारतीय टीम) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में 10 लाखमें खरीदा।

इसके बाद अब वर्तमान 2021 में विवो आईपीएल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में विराट कोहली (कप्तान भारतीय टीम) की टीम आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु) ने आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में 20 लाख में खरीदा।

KS BHARAT biography in hindi

भरत ने अब तक T20 डेब्यु मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स शाहजहां यूएई में 20 दिसंबर 2021 को खेला। लेकिन इस मैच में कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए । जिसके कारण भरत अपने आप से काफी निराश हुए |

लेकिन आरसीबी के आखिरी तीन मुकाबलों में भरत ने दमदार प्रदर्शन किया और आरसीबी के आखिरी मैच में लास्ट बाल पर six लगा कर उन्होंने टेबल टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।

KS BHARAT biography in hindi

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment