शार्दूल ठाकुर की जीवनी | Shardul Thakur biography in hindi

Rate this post

Shardul Thakur biography in hindi, Wife, Net Worth, IPL team, wiki Bio, Age

आज हम बात करेंगे ऐसे क्रिकेटर की जिसने इंडियन टीम में आने से पहले 10 नंबर की जर्सी पहनी जो सिर्फ उससे पहले सचिन पहना करते थे, जिस वजह से ये सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में बहुत प्रचलित हुए थे. कई लोगो ने इनका विरोध भी किया और कई ने सपोर्ट किया. जी हाँ दोस्तों, हम बात कर रहे है shardul thakur की जो इंडियन क्रिकेट में टीम एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज़ के तौर पर खेलते है.

पूरा नामशार्दुल ठाकुर
जन्म दिनांक ( DOB )16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान ( Birth Place )पालघार, महाराष्ट्र
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Caste ) ठाकुर
राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
Father ( पिता ) नरेंद्र ठाकुर
Mother ( माता ) हंसा ठाकुर
शिक्षा
( Education )
स्नातक
विद्यालय
( School )
आनंद आश्रम कान्वेंट स्कूल, पालघर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ,पालघर
www.jivanisangrah.com

Shardul Thakur एक इंडियन क्रिकेटर है. जिनका जन्म 16 अक्टुम्बर 1991 पालघर महाराष्ट्र में हुआ था. Shardul Thakur के पापा का नाम नरेन्द्र ठाकुर है जो नारियल का व्यवसाय करते है. Shardul Thakur बचपन से ही क्रिकेट के बहुत ज़बरदस्त फेन और शौकीन रहे है. शार्दुल बचपन से ही अपने खेल में माहिर रहे है एक बार उन्होंने स्कूल में क्रिकेट खेलते वक्त 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे.

First class Cricket of Shardul Thakur

shardul thakur ने अपने प्रथम श्रेणी के करियर की शुरुआत एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज़ के तौर पर की थी. इन्होने अपना पहला प्रथम श्रेणी का मैच नवम्बर 2012 को राजस्थान के खिलाफ खेला था जिसमे इन्होने उस मैच में 82.0 की औसत से 4 विकेट लिए थे. Shardul Thakur को अपने करियर में कुछ खास शुरुआत नहीं मिली थी.

Shardul Thakur डोमेस्टिक लेवल क्रिकेट में सबसे अच्छे गेंदबाज़ माने जाते है. इन्होने अपना पहला आईपीएल मैच Delhi Daredevills के खिलाफ 1 मई 2015 को खेला था. ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई की टीम से और आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम से भी खेल चुके है. Shardul Thakur अपने बोलिंग स्टाइल और मैदान पर अपने कूल नेचर की वजह से बहुत ही प्रचलित है. ये अभी मुंबई क्रिकेट टीम का हिस्सा है और india A की टीम के भी मेम्बर है. इन्होने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट मैच से की थी. जब 2016 में इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था तब 16वे खिलाड़ी के रूप में Shardul Thakur का नाम लिया गया था पर उस सीरीज में shardul को खेलने का मौका नहीं मिला.

अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत | International Career of Shardul Thakur

अगस्त 2017 में shardul thakur को एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए चुना गया. इन्होने अपने अंतराष्ट्रीय ODI करियर की शुरुआत 31 अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. जैसा की हमने बताया था ये वो दुसरे खिलाड़ी बने थे जिसने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी इस वजह से इन्हें काफी आलोचनाओ का भी सामना करना पड़ा था. 10 नंबर की जर्सी को वापस करने के बाद इन्हें न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 2017 में ODI सीरीज में मौका दिया गया, जहां उन्होंने 54 नंबर की जर्सी पहनी थी.

2013-14 में इन्होने रणजी मैचो में अच्छा प्रदर्शन किया था. shardul thakur ने पुरे रणजी सीजन में 48 विकेट 20.0 की औसत से लिए थे जिसमे इनका एक मैच में 5 विकेट का भी रिकॉर्ड है. उस सीजन में टोटल 10 मैच खेले थे. उसके बाद 2014 आईपीएल में kings XI punjab ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

अभी हाल ही में फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में आखरी मैच में इंडिया की तरफ से खेलने का खेलन मौका मिला, जिसमे इन्होने 4 विकेट लिए. जो इनका अबतक का अंतराष्ट्रीय करियर में सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

शार्दुल ठाकुर ने 2016 को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला| 2017 में शार्दुल ने श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय मैचों के खेल में डेब्यू किया था और 2018 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 के अंतराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू किया |

2018 में शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ निदहास ट्रॉफी खेली जिसमे उन्होंने एक मैच में मात्र 27 रन देकर 4 विकेट चटके और उनके करियर का बेहतरीन प्रदर्शन था |

उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उनका चयन भारतीय टेस्ट टीम में भी हुआ और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2020-21 में उन्होंने टेस्ट में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और उसी मैच में 4 विकेट भी हासिल कर भारत को जीत दिलाई।

IPL करियर । Shardul Thakur IPL Career

घरेलु मैचों में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन ने सुर्खिया बटोरी और 2015 में होने वाले आईपीएल के लिए शार्दुल को किंग्स 11 पंजाब ने 20 लाख में ख़रीदा| लेकिन उनको खेलने के बहुत कम मौके मिले , उन्होंने दिल्ली डेरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला मैच खेला जिसमे उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर 1 विकेट लिया |

इसके बाद शार्दुल को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने ख़रीदा और साल 2018 में उनको चेन्नई सुपर किंग ने अपनी टीम में शामिल किया और अभी भी वो चेन्नई सुपर किंग के लिए ही खेल रहे है |

Shardul Thakur Facts

  • शार्दुल ठाकुर गेंदबाज़ी के आलावा बल्लेबाज़ी भी अच्छी कर लेते है |
  • शार्दुल ने सचिन तेंदुलकर की सलाह से कुछ ही महीनो में 13 किलो वजन काम किया |
  • शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा के साथ दो हफ्ते बिताये जिससे उनको गेंदबाज़ी में बहुत कुछ सिखने को मिला |
  • शार्दुल दूसरे ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने जर्सी नंबर 10 पहना इससे पहले सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर 10 था जिसके कारण विवाद भी हुआ और शार्दुल ने अपनी जर्सी का नंबर बदल लिया |
  • शार्दुल को श्रीलंका के खिलाफ हुए निवास ट्रॉफी मैच में मैन ऑफ़ डी मैच का ख़िताब मिला |
  • शार्दुल ठाकुर धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करते है |

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment