क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय | Sanju Samson Biography In Hindi

Rate this post

क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय Sanju Samson Biography, Age, Religion, Family, Wife, Cast, Career, IPL, Award and Facts in Hindi

भारतीय क्रिकेट मे तो वैसे कई बड़े खिलाड़ी हुए है, लेकिन इतनी कम उम्र बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले बहुत ही कम खिलाड़ी है. संजु सैमसन भी उनमें से एक है जिन्होंने महज 13 वर्ष की उम्र मे क्रिकेट में पदार्पण किया था. संजु एक विकेटकीपर एवं दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. वह तिरुवनंतपुरम (केरल) के निवासी है. संजु आईपीएल (IPL) और चैम्पियन्स लीग टी-20 में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है.

संजु सैमसन का जीवन परिचय | Sanju Samson Biography In Hindi

संजु सैमसन का जन्म 11 नवम्बर 1994 को तिरुवनंतपुरम (केरल) में हुआ. इनके पिता विश्वनाथ सैमसन केरल पुलिस में कांस्टेबल थे. संजु के क्रिकेट करियर को बनाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी. संजु के भाई सैली सैमसन भी क्रिकेट खेलते है. संजु ने अपनी स्कूली शिक्षा जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से ही प्राप्त की. इसके साथ ही इन्होंने क्रिकेट खेलना एवं क्रिकेट की कोचिंग लेना प्रारंभ किया. इन्होंने मॉर इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से बी ए की डिग्री प्राप्त की. वर्ष 2018 में संजू सैमसन ने अपने कॉलेज की बैचमेट चारुलथा से शादी की.

पूरा नाम संजु सैमसन
पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन
माता का नाम लिजी सैमसन
जन्म दिनांक (Birth) 02/08/2000
जन्म स्थान (Birth Place) तिरुवनंतपुरम, केरल
परिवार (Family) माता-पिता और एक भाई
पत्नी (Wife) चारुलथा
शादी दिनांक (Marriage Date) 22 दिसम्बर 2018
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) स्नातक(B.A)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) लेग ब्रेक गेंदबाज
घरेलू टीम (Home Team) केरल
कोच (Coach) ज्ञात नहीं
www.jivanisangrah.com

Sanju Samson Biography In Hindi

संजु का घरेलू क्रिकेट करियर | Sanju Samson Domestic Career

  • संजु सैमसन का क्रिकेट करियर अंडर-13 (U-13) मैच से केरल के लिए शुरू हुआ, इस टूर्नामेंट के डेब्यू मैच में उन्होंने ना केवल शतक बनाया, बल्कि अगले 5 मैचों में उन्होंने 4 शतक भी बनाए. बाद में उन्होंने केरल टीम की कप्तानी भी की.
  • इसके बाद संजु अंडर-16 में भी केरल टीम का हिस्सा रहे तथा कप्तान भी बनाये गए. इसमे भी इन्होने शानदार प्रदर्शन किया.
  • क्रिकेटर संजु को विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी खेलने का अवसर मिला, जिसके मैच में उन्होंने गोवा के खिलाफ 200 रन की शानदार पारी खेली तथा ट्रॉफी में सबसे ज्यादा स्कोर भी बनाया.
  • 15 वर्ष की उम्र में संजु सैमसन रणजी ट्रॉफी के लिये चुने गए, 03 नवंबर, 2011 को उन्होंने विदर्भ के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रणजी की शुरुआत की और इसी के साथ उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू हुआ. अपनी प्रतिभा के कारण बाद में वे रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बनाये गए.
  • अपने अविश्वसनीय क्रिकेट प्रदर्शन के कारण अंडर-19 टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में खेलने का मौका मिला.
  • फरवरी 2012 को संजु ने अपने लिस्ट- ए क्रिकेट की शुरुआत विजय हजारे ट्रॉफी से की जिसमे उन्होंने आंध्र के खिलाफ मैच में 4 चौकों के साथ 55 गेंदों में 41 रन बनाए.
  • 2012 में सैमसन अंडर-19 एशिया कप के लिये चुने गए लेकिन इसमें वे कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. फिर पुनः 2013 अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई.

संजु का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट | Sanju Samson International Career

  • सैमसन के धुंआधार क्रिकेट करियर के कारण उन्हें अगस्त 2014 में इंग्लैंड के दौरे के लिए बैकअप विकेट-कीपर के रूप में चुना गया, लेकिन उन्हें श्रृंखला में खेलने का कोई मौका नहीं मिला.
  • संजु को बाद में, 2015 जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे के लिए अंबाती रायुडू के विकल्प के रूप में बुलाया गया था, लेकिन फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
  • हालांकि उसी श्रृंखला में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और इसप्रकार संजु सैमसन का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ, उन्होंने मैच में 19 रन बनाए.
  • वर्ष 2020 में फिर से संजु को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए चुना गया और प्लेइंग इलेवन में जगह दी.

संजु सैमसन का आईपीएल(IPL) करियर | Sanju Samson IPL Career

  • आईपीएल(IPL) 2012 में संजु को कोलकाता नाईट राइडर्स से खरीदा , उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका तो नही मिला लेकिन सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिला.
  • 2013 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने संजु सैमसन को नीलामी में खरीदा इस सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. इस सीज़न के बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उन्होंने 42 बॉल पर 63 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को विजयी दिलायी. 2015 में राजस्थान ने 4 करोड़ फिर से सेमसन को खरीदकर अपनी टीम में बरकरार रखा.
  • 2016 में जब राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से बाहर किया गया तब दिल्ली डेयरडेविल्स ने संजु सैमसन को खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया . इस सीजन में वे अपनी टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
  • 2017 आईपीएल(IPL) में संजु ने पुणे के खिलाफ मैच में आईपीएल टी -20 का अपना पहला शतक लगाया.
  • 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में वापसी की तब फिर से राजस्थान द्वारा संजु सैमसन को 8 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा. आईपीएल 2019 सीजन में 29 मार्च 2019 को,संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाया और सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment