सलमान खान का जीवन परिचय | Salman Khan Biography in Hindi

Rate this post

सलमान खान का जीवन परिचय | Salman Khan Biography, Age, Wiki, Family, Girlfriend, Net Worth, Movie, Bollywood Life In Hindi, Tiger 3

सलमान खान एक भारतीय अभिनेता है, जिन्हे जनता प्यार से ‘भाईजान’ करके बुलाती है. भारतीयों के भाईजान सलमान खान बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों केलिए जाने जाते है. वह अक्सर इंटरव्यू में कहते है कि, वे अवार्ड्स में रूचि नहीं रखते, जनता से मिला प्यार ही उनके लिए सब कुछ है. बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों में सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान है. इस लेख में आगे चलकर सलमान खान की सफलता की कहानी आपको बताएंगे. तो आइये इनकी जीवनी विस्तार से जानते है.

प्रारम्भिक जीवन | Salman Khan Early Life

Image Source Google
नाम सलमान खान
वास्तविक नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
उपनाम भाईजान
जन्मतिथि 27 दिसंबर 1965
जन्मस्थान इंदौर, मध्यप्रदेश
पिता सलीम ख़ान
माता सलमा
भाई अरबाज़ ख़ान और सुहेल ख़ान
बहन अलवीरा और अर्पिता
स्कूल सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मध्यप्रदेश सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता बारवी पास
विवाहित स्तिथि अविवाहित

Salman Khan Early Life

जीवन सफ़र | Salman Khan Life Journey

सलमान खान के पिता मुस्लिम धर्मीय थे तथा माँ हिन्दू धर्मीय है. इस वजह से बचपन से उनके ऊपर दो अलग अलग धर्मों के संस्कार हुए. पढाई में रूचि न होने के कारण उन्होंने बारवी कक्षा तक ही शिक्षा हासिल की. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर करने का निर्णय किया. वर्ष 1988 में सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से सहायक कलाकार के रूप में कार्य किया था. उसके बाद इस फिल्म ने उन्हें अच्छी पहचान दिलाई और 1989 में उनकी पहली फिल्म, जिसमें उन्होंने प्रमुख किरदार निभाया ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज़ हुई. यह फिल्म बहुत सफल रही. इस फिल्म ने खुप कमाई की थी. इस फिल्म केलिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता का पुरस्कार मिला व फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार प्राप्त हुआ.

उनके उत्कृष्ठ अभिनय कला की वजह से उन्होंने बहुत कम समय में वृद्धि हासिल की. वे दिखने में भी काफी हैंडसम नज़र आते है. और इनका फैशन सेंस भी लोगों को बहुत प्रिय है. इस कारण उनके फैंस तेज़ी से बढ़ने लगे. उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्में की, कईबार फ्लॉप भी हुई, लेकिन उनकी मेहनत और लगन से वे आज सफल अभिनेता बन पाए है. अपने इंटरव्यू में कईबार वे कहते है कि, जनता ने जो मुझे शुरुआत से प्यार दिया, उस प्यार ने ही मेरा हर वक्त हौसला बढ़ाया है.

फिल्म एवं पुरस्कार | Salman Khan Films and Awards

  • मैंने प्यार किया (1989), प्रेम चौधरी (किरदार), अवार्ड – पुरुष सर्वश्रेष्ठ पहली फ़िल्म पुरस्कार मनोनीत , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
  • जीत (1996), मनोनीत – फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
  • प्यार किया तो डरना क्या (1998), अवार्ड – फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
  • कुछ कुछ होता है (1998), किरदार – अमन मेहरा, अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
  • बीवी नं॰ 1 (1999), अवार्ड – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार
  • तेरे नाम (2003) मनोनीत , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
  • बागबान (2003) नामित , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
  • नो एन्ट्री (2005) – सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार फ़िल्म पुरस्कार

पत्‍थर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्‍यार किया तो डरना क्‍या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ हैं, दुल्‍हन हम ले जाएंगें, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्‍योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, कि‍क, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, रेस 3, जैसी फिल्‍मों से वे इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार बने।

विवाद | Salman Khan Controversy

  • 28 सितम्बर 2002, को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उनकी कार के मुम्बई में एक बेकरी से टकरा जाने से सड़क की पगडण्डी पर सो रहा एक व्यक्ति मारा गया और अन्य तीन इस दुर्घटना में घायल हो गए थे. यह केस कोर्ट में फिलहाल चल रही है.
  • 5 अप्रैल 2018 को काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान को दोषी साबित किया गया था. कोर्ट ने सलमान ख़ान को पांच साल कैद की सजा सुनाई, इसके साथ ही कोर्ट ने सलमान ख़ान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. 7 अप्रैल 2018 को काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान को जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माने के साथ जमानत दे दी है.

रोचक बातें | Salman Khan Interesting Facts

  • बॉलीवुड में आने से पहले सलमान का रोमांस संगीता बिजलानी से चल रहा था. एक विज्ञापन में दोनों साथ नजर आते थे.
  • 2004 में पीपुल मैगजीन ने सलमान को बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और भारत में पहला स्थान दिया.
  • सलमान खान और शाहरुख़ खान बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन, एक बार कटरीना कैफ के बर्थ डे पार्टी में दोनों का जबरदस्त झगड़ा हुआ, इस समय से दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते.
  • सलमान यदि किसी पर गुस्सा होते हैं तो आसानी से माफ नहीं करते.
  • वे दिल से उदार है, अस्पताल में वे बच्चों की नियमित रूप से रक्तदान करके मदद करते है.

QNA

सलमान खान का जन्म कहां और कब हुआ था?

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था सलमान का पूरा नाम अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान है सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है जो मशहूर फिल्म लेखक हैं वो जम्मू-कश्मीर से हैं। सलमान खान की मां हैं सुशीला चरक और हेलेन सौतेली माँ हैं ।

सलमान खान की एजुकेशन क्या है?

St. Xavier’s College

The Scindia School

Elphinstone College

St. Stanislaus High School

सलमान खान कहाँ का रहने वाला है?

इंदौर

सलमान खान कितने भाई हैं?

अरबाज़ ख़ान

सोहेल ख़ान

सलमान खान के पास कितने पैसे हैं?

रिपोर्ट के अनुसार सलमान के पास 210 मिलियन डॉलर यानी 1 हजार 480 करोड़ के करीब की संपत्ति है।

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment