ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी | Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

Rate this post

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय Ruturaj Gaikwad Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

भारत के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़, जो अपने दिलचस्प और रिस्क-फ्री खेल की वजह से जाने जाते है. आज के मोर्डन क्रिकेट में इसी तरह का खेल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, निडरता के साथ खेलने वाले क्रिकेटरों को जल्दी लोकप्रियता मिलना सामान्य सी बात है. ऋतुराज गायकवाड़ कोई चमत्कारी बच्चा या आईपीएल सेंसेशन या कोई सोशल मीडिया पर पसंद किया जाने वाला खिलाड़ी नहीं है बल्कि, वह खिलाड़ी है, जो अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर चमका है.

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट टीम को काफी अच्छे-अच्छे खिलाड़ी दिए है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल है जैसे, हार्दिक पंड्या, पर कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपने घरेलु क्रिकेट से निखरकर आते है, उनमे से एक नाम ऋतुराज गायकवाड़ भी है, तो चलिए जानते है इस बेहतरीन खिलाड़ी के निजी जीवन और करियर के बारे में शुरू से.

ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी | Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ शायद ये नाम आपके लिए नया हो पर क्रिकेट जगत के विश्लेषकों के लिए ये नाम नया नहीं है, पिछले 3 से 4 सालो में ये खिलाड़ी उभर कर सबकी नज़रो में आ चूका है और अपनी बल्लेबाज़ी से सबको अपनी तरफ आकर्षित भी कर रहा है. ऋतुराज एक दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़ है और ये भारतीय क्रिकेट के महारथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह ही बल्लेबाज़ी करते है. ये वहीँ खिलाडी है जिन्होंने 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में अपनी घरेलु टीम से सबसे ज्यादा रन बनाएं थे.

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)ऋतुराज गायकवाड़
जन्म (Date of Birth)31 जनवरी 1997
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र
दशरथ गायकवाड़
माता का नाम (Mother Name)सविता गायकवाड़
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation ) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़
घरेलु टीम (Home Team)महाराष्ट्र
www.jivanisangrah.com

ऋतुराज गायकवाड़ का परिवार | Ruturaj Gaikwad Family

इनका जन्म 31 जनवरी 1997 में हुआ था. इनके पिता श्री दशरथ गायकवाड़ और माता सविता गायकवाड़ है. ऋतुराज का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जो शिक्षा को बहुत महत्व देता है. उनके पिता एक रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी हैं, जबकि उनकी माँ एक नगरपालिका स्कूल में पढ़ाती हैं. एक संयुक्त परिवार में बड़े हुए है, ऋतुराज कई चचेरे भाइयों के साथ बड़ा हुआ, जिनमें से किसी ने भी खेलों में अपनी रूचि नही दिखाई. उस सब के बावजूद, ऋतुराज के परिवार ने उन्हें आज एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ऋतुराज ने 5 साल की उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 2003 में ऋतुराज पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने गए थे, तब उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ को स्कूप शॉट मारते देखा, इस दृश्य ने ऋतुराज को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया.

हर खिलाड़ी को बेहतर से और बेहतर बनने के लिए एक सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, इसीलिए ऋतुराज ने भी 11 साल की उम्र में पुणे वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी को जॉइन किया. इसी के चलते वे अपने अच्छे क्रिकेट की बदोलत जल्द ही महाराष्ट्र अंडर-14 और अंडर-16 टीमो में शामिल हो गये.

ऋतुराज क्रिकेटिंग करियर | Ruturaj Gaikwad Cricketing Career

इन्होने अपने अंडर-19 के दिनों में लोगो का अपनी तरफ खूब ध्यान खीचा. 2014-15 कूच बिहार ट्राफी में ऋतुराज दुसरे ऐसे खिलाडी बने जिसने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएं हो. उन्होंने 6 मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 826 रन बनाए थे. उन्होंने अगले टूर्नामेंट में तिहरा शतक भी जड़ा, लगातार हो रहे उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदोलत, उन्हें 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया.

वर्ल्डकप में ऋतुराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, पर उन्होंने इस असफलता से हार नहीं मानी और एक बार फिर अपने आप को घरेलु क्रिकेट में साबित किया. उन्होंने फिर कूच बिहार ट्राफी में 7 मैचो में 4 शतक और 3 अर्धशतक के साथ टूर्नामेंट में कुल 875 रन बनाएं.

ऋतुराज घरेलु क्रिकेटिंग करियर | Ruturaj Gaikwad Domestic Cricket Career

  • ऋतुराज ने 2016-17 में, महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए 19 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. इनका रणजी करियर बहुत छोटा रहा क्योंकि इन्हें एक मैच के दौरान चौट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से इनकी सर्जरी हुई और परिणामस्वरुप इन्हें रणजी सीजन छोड़ना पड़ा.
  • 8 हफ्तों के आराम के बाद ऋतुराज एक बार फिर विजय हजारे ट्राफी में मैदान में नजर आए, वहां उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला. अगले सीजन में ऋतुराज को अपनी टीम का सलामी बल्लेबाज़ घोषित किया गया. इस युवा खिलाड़ी ने हिमाचल प्रदेश की टीम के खिला 110 गेंद में 132 रन जड़कर, अपने लिस्ट-A क्रिकेट का पहला शतक जड़ा. उसके बाद ऋतुराज महाराष्ट्र की टीम के नियमित खेलने वाले खिलाड़ी बन गये.
  • 2018-19 घरेलू सत्र ऋतुराज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में उनके प्रदर्शन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए इंडिया-A टीम के दरवाजे खोले. ऋतुराज ने रणजी ट्राफी के 11 मैचों में 456 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 365 रन बनाए.
  • 2019 में, ऋतुराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट्स XI के लिए खेलते हुए शतक बनाया. इस पारी ने उन्हें श्रीलंका-A के खिलाफ होने जा रही वन-डे सीरीज के लिए जून 2019 में पहली बार इंडिया-A टीम में शामिल किया गया.
  • अपने चयनकर्ताओ को सही साबित करते हुए ऋतुराज ने अपने पहले ही मैच में 136 गेंदों पर नाबाद 187* रन और दुसरे मैच में 125* रन नाबाद ठोककर अपने हुनर का जलवा दिखाया.
  • श्रीलंका के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन के बावजूद, भारत-A के वेस्ट इंडीज के दौरे के लिए शुरू में, ऋतुराज गायकवाड़ का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है, और कुछ ऐसा ही हुआ ऋतुराज के साथ.
  • पृथ्वी शॉ को चोट के कारन टीम से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह ऋतुराज ने कैरिबियन का अपना पहला दौरा किया.

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल करियर | Ruturaj Gaikwad IPL Career

2018-19 में ऋतुराज का घरेलु क्रिकेटिंग सफ़र बहुत अच्छा रहा था, और इसी घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए ऋतुराज को आईपीएल 2019 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेस प्राइज़ 20 लाख रूपए में ख़रीदा. हालाँकि, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई गेम नहीं खेला, लेकिन लगभग दो महीने तक एमएस धोनी, सुरेश रैना, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस जैसे महान खिलाड़ियों साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बाद, ऋतुराज ने कोई शिकायत नहीं की.

आईपीएल 2020 के लिए उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उनपर अपना विश्वास बनाएं रखा और अपनी टीम में शामिल किया, इस लेख के लिखे जाने तक ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल2020 का कोई मैच नहीं खेला है, आने वाले समय में जो भी अपडेट मिलेगा हम उसे लेख में जोड़ते रहेंगे.

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment