रोहित शर्मा जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography in Hindi

Rate this post

रोहित शर्मा की जीवनी: प्रारंभिक जीवन, क्रिकेट कैरियर, विश्व रिकॉर्ड और पुरस्कार

रोहित शर्मा की निजी जानकारी (Personal information of Rohit Sharma)

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा
पदनामभारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान
जन्मतिथि और स्थान30 अप्रैल 1987 (आयु 32), नागपुर, महाराष्ट्र
पिता का नामगुरुनाथ शर्मा
माता का नामपूर्णिमा शर्मा
पत्नी का नामरितिका सजदेह (2015 में शादी)
पेशाक्रिकेटर
बच्चेएक पुत्री (Samayra)
पुरस्कार एवं सम्मान1. आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर (2019) 2. ICC ODI टीम ऑफ द ईयर में शामिल (2014, 2016, 2017, 2018, 2019) 3. अर्जुन पुरस्कार (2015)
www.jivanisangrah.com

रोहित शर्मा का प्रारंभिक जीवन (Rohit Sharma’S Early Life)

रोहित शर्मा एक गरीब परिवार से हैं. उनके पिता एक ट्रांसपोर्ट फर्म के स्टोरहाउस के केयरटेकर थे. रोहित शर्मा की माँ विशाखापत्तनम की हैं. वह बोरीवली (मुंबई) में अपने दादा-दादी और चाचाओं के साथ रहा करते थे क्योंकि उनके पिता का घर काफी छोटा था.

कैरियर के शुरुआती दिनों में, रोहित को मुंबई के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दिनेश लाड द्वारा कोचिंग दी गयी थी रोहित की गरीबी के कारण उनके कोच उनसे कोई फीस नहीं लेते थे.

Rohit Sharma with his family

यह काफी आश्चर्यजनक है कि सलामी बल्लेबाज बनने से पहले रोहित एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज थे. लेकिन कोच दिनेश लाड ने उनकी बल्लेबाजी की क्षमता को पहचाना और उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित किया. रोहित ने हैरिस और जाइल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, और सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक लगाया था.

रोहित शर्मा का बैटिंग करियर(Cricket career of Rohit Sharma)

फॉर्मेटटेस्ट मैचODI मैचT20 मैचIPL
मैच43227 111207
रन3047920528645480
शतक829401
औसत46.8748.9632.1831.49
दोहरा शतक0103
सर्वाधिक स्कोर212264118109

रोहित शर्मा के प्रमुख रिकॉर्ड(World Records of Rohit Sharma)

  • रोहित शर्मा दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने चार T20I शतक बनाए हैं.
  • रोहित शर्मा वनडे में अब तक 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं.
  • उनके पास एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264 रन) का रिकॉर्ड है.
  • रोहित के पास T20Is प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के (अर्थात 120) का रिकॉर्ड है
  • सुरेश रैना के बाद, रोहित एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों रूपों में से प्रत्येक में कम से कम एक शतक बनाया था. अब केएल राहुल ने भी यह उपलब्धि हासिल कर ली है.
  • रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 150+ की 8 पारियां खेलीं हैं जबकि सचिन ने केवल 5 पारियां खेली थीं.

रोहित शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर –

विश्वकप के बाद प्राय सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया. सुरेश रैना के नेतृत्व में वेस्टइंडीज जाने वाली टीम में उनका चयन हो गया. उस पूरे सीरिज में रोहित ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरिज चुने गये. इसके बाद उनका अच्छा फार्म चलने लगा और भारत में होने वाले वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला में भी इन्हें ही मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.

भारतीय टीम में सचिन सहवाग के जाने के बाद लगातार ओपनर की कमी खल रही थी, 2013 के चैंपियन्स ट्राफी में शिखर धवन के साथ रोहित को ओपनर के रूप में खेलने भेजा गया. वहाँ पर ये जोड़ी क्लिक कर गई. रोहित का फार्म अच्छा रहा. भारतीय दौरे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने दोहरा शतक लगाया जिसमें 16 छक्के लगे थे औऱ ये भी एक विश्व रेकार्ड था. रोहित ने कोलकाता में शानदार 177 रन की पारी खेलकर अपने फार्म को बरकरार रखा. सौरव गांगुली और अजरूद्दीन के बाद रोहित शर्मा तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगायें. अगले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता में ही रोहित विश्व के पहले खिलाड़ी बने जिसने वनडे में 250 रन की पारी खेली हो. 264 रन बनाकर वनडे की किसी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये.

टी20 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए 2015 में रोहित ने शतक लगाया. इस तरह से ये क्रिकेट के हर फार्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. क्रिकेट के मुख्य नियम जानने के लिए पढ़े.रोहित शर्मा का आईपीएल कैरियर बहुत ही अच्छा रहा है. वे आईपीएल की शुरूआत डेक्कन चार्जर के साथ किये थे. उस टीम की विफलता के बावजूद इनके बैंटिग को लोगों ने सराहा. बाद में ये मुंबई इंडियन के द्वारा ले लिये गये. अभी वे मुंबई इंडियन के कप्तान है.

2015 में शक्तिशाली चेन्नई इंडियन्स को हराकर इन्होंने मुंबई इंडियन को आईपीएल की ट्राफी भी दिलवायी. 2015 तक रोहित ने 32.55 की औसत से आईपीएल में 3385 रन बनाये है जो कि काबिले तारीफ है. मुंबई इंडियंस टीम दल 2015 अनुसूची के लिए यहाँ पढ़ें.

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है।

यहीं नहीं 2018 एशिया कप बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में जीतकर उन्होंने अपना नाम सौरव गांगुली , महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तानों की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया।

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment