रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय। Ravi Kumar Dahiya Biography

Rate this post

रवि कुमार दहिया भारत के पहले रेसलर बने जिसने टोक्यो 2020 olympics के लिए क्वालीफाई किया और 5 अगस्त को रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया। रवि कुमार दहिया भारत के एक बेहतरीन रेसलर हैं, जिन्होंने भारत के लिए मैडल भी हासिल किये हैं। इनकी रेसलिंग तकनीक बहुत ही अच्छी है। जिसके चलते इन्हें इस साल टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में शामिल होने का मौका मिला, इसमें वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और इन्होने हालही में सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जल्द ही ये भारत के लिए गोल्ड मैडल भी ला सकते हैं। इसलिए भारत में लोगों को इनसे काफी उम्मीदें हैं। आइये इस लेख में हम आपको इनके करियर एवं इनके जीवन में आये कठिन संघर्ष की कहानी के बारे में बताते हैं।

Table of contents

रवि कुमार दहिया जीवन परिचय (Ravi Kumar Dahiya Biography)

बिंदु(Points)जानकारी(information)
नामरवि कुमार दहिया
खेलफ्रीस्टाइल रेसलिंग
कैटेगरी57 kilogram
पिता का नामराकेश दहिया
कोचसतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार
लंबाई5 फुट 7 इंच (170 सेंटीमीटर)
जन्मस्थाननाहरी, सोनीपत डिस्ट्रिक, हरियाणा, भारत
राशिसैजिटेरियस

रवि कुमार दहिया जन्म, एवं उम्र (Birth and Age)

भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव में सन् 1998 में 12 दिसंबर को हुआ था। वर्तमान में इनकी उम्र 23 साल है।

रवि कुमार दहिया परिवार एवं शुरूआती जीवन (Early Life and family)

रवि कुमार दहिया के घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी परंतु रेसलिंग को लेकर इनके अंदर काफी जुनून था और इसीलिए इन्होंने कड़े संघर्षों को पार करते हुए सफलता की गाथा लिखी। रवि के पिताजी के पास कोई भी जमीन नहीं है, जिसके कारण इनका परिवार वाले अपनी आजीविका चलाने के लिए दूसरे लोगों के खेतों को किराए पर लेकर काम करते थे। रवि कुमार के पिता जी उनके लिए फल खरीदने के लिए नाहरी गांव से तकरीबन 40 किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली आते थे।

रवि कुमार दहिया ट्रेनिंग एवं करियर (Training and Career)

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग की ट्रेनिंग ली है। रवि कुमार दहिया ने अपना डेब्यू 22 साल की उम्र में किया था। उन्होंने अपना पहला मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेला था और उस मैच में रवि कुमार दहिया ने ईरान के खिलाड़ी और एशियन चैंपियन रीज़ा अत्रीनाघारची को हराकर अपने नाम कांस्य पदक हासिल किया था। इसके बाद साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रवि कुमार ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने नाम सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके बाद आगे बढ़ते हुए साल 2018 में आयोजित हुई अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

इसके अलावा सीनियर नेशनल में भी रवि कुमार ने सेकंड पोजीशन हासिल की थी। इतनी मंजिल हासिल करने के बाद 57 किलोग्राम वर्ग में रवि कुमार दहिया ने अपने आप को एक खिलाड़ी के तौर पर सेटल कर लिया था। रवि कुमार दहिया ने सीनियर रेसलर खिलाड़ी उत्कर्ष काले और संदीप तोमर को भी मात दी थी, जिसके कारण उन्हें टोक्यो ओलंपिक में जाने का मौका मिला।

रवि कुमार दहिया Tokyo ओलंपिक मैच (Ravi Kumar Daiya Olympic Match 2021)

Tokyo Olympic 2021 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 KG वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की है। इंडियन रेसलर रवि कुमार दहिया ने बुधवार को Tokyo ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के रेसलर जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 चार से बड़ी मात दी है। इसके बाद बुधवार की कज़ाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं इससे भारत का रेसलिंग में सिल्वर मैडल जीतना पक्का हो गया है। 5 अगस्त को रवि कुमार दहिया ने 57kg कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया।

रवि कुमार दहिया मैडल एवं उपलब्धियां (Medals and Awards)

  • रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। यह आयोजन साल 2019 में हुआ था, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन था।
  • साल 2018 में आयोजित हुए अंडर 23 रेसलिंग चैंपियनशिप में भी रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
  • टोक्यो 2020 ओलंपिक में 57 किलोग्राम कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया।

रवि कुमार दहिया विवाद

अपनी परफॉर्मेंस के अलावा रवि कुमार दहिया अब तक किसी भी प्रकार की विवादों से भरी खबरों में नहीं आए हैं। इनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रहता है और यह विवादों से दूरी बनाकर रखते हैं।

विश्व रैंकिंग (World Ranking)

रवि कुमार दहिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर, वर्ल्ड अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर एवं एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रह चुके हैं।

रवि कुमार दहिया सोशल मीडिया प्रोफाइल

  • फेसबुक – facebook.com/dahiya.dahiya.1865904
  • इंस्टाग्राम – instagram.com/ravi_kumar_60/

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment