इशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan Biography in Hindi

Rate this post

क्रिकेट के युवा बल्लेबाज इशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan Biography(Birth, Family, First class and IPL Career) in Hindi

कभी गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन जो आज हैं मुंबई इंडियंस के धमाकेदार बल्लेबाज। उनके इसी ताबड़ तोड़ बैटिंग के अंदाज की वजह से उनको पॉकेट डायनामाइट भी कहते हैं। तो चलिए जानते हैं ईशान के बारे में विस्तार से, बने रहिए हमारे साथ जीवनिसंग्रह पर।

ईशान किशन का जन्म और परिवार (Ishan Kishan Birth and Family)

Ishan Kishan का जन्म 18 जुलाई 1998 पटना, बिहार में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रणव पाण्डेय है जो की पेशे से बिल्डर है. इशान का एक भाई भी है जो उनका क्रिकेट को लेकर बहुत सपोर्ट करता है. इशान बताते है उनके भाई ने क्रिकेट को लेकर उनका बहुत साथ दिया है जिससे वो आगे बढ़ पाए.

इशान किशन के करियर की शुरुआत (Ishan Kishan Starting Career)

इशान बचपन से क्रिकेट में बहुत माहिर रहे है, उनकी प्रतिभा को उनके भाई ने देखा और उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी. इशान ने अपने भाई की सलाह के बाद क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया और क्रिकेट खेलना शुरू किया.

Ishan kishan biography in hindi

Ishan Kishan एक बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ है जो दोनों में बहुत माहिर है. इशान के कोच संतोष कुमार का कहना है कि, ” इशान किशन की प्रतिभा महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट की तरह है.”

इशान के करियर में उनके कोच संतोष कुमार की भी खास भूमिका है क्योंकि जब BCCI ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता किसी कारण से रद्द कर दी थी, तब इशान के कोच यानि संतोष कुमार जी ने उन्हें सलाह दी की उन्हें बाहर या किसी और स्टेट में जाकर खेलना चाहिए. इस बात को इशान और उनके पिताजी दोनों समझे चुकी इशान के पिताजी भी चाहते थे की उनका बेटा क्रिकेट में ही कुछ करे तो उन्होंने अपने बेटे यानि इशान किशन को रांची भेज दिया.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत (First class Cricket of Ishan Kishan)

रांची पहुंचकर इशान ने अपने नए करियर की शुरुआत की और अपनी प्रतिभा को बरक़रार रखते हुए आगे बढे. इशान की लगन और मेहनत रंग लायी और वो झारखंड की रणजी टीम में चयनित हो गये.

Ishan kishan biography in hindi

रणजी ट्रॉफी मैच में इशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ सर्वोच्च 273 रन बनाये जो झारखंड के लिए एक खिलाड़ी का रणजी में सर्वोच्च स्कोर है. 22 दिसम्बर 2015 को 2016 में होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की कमान सौपी गयी. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ है, वो अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते है और टीम की परिस्थिति के हिसाब से मध्यक्रम में भी बल्लेबाज़ी कर सकते है.

आईपीएल करियर की शुरुआत (Debut In IPL)

अंडर-19 का वर्ल्डकप इशान किशन के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ और जल्द ही इस वर्ल्डकप के बाद उनको आईपीएल का बुलावा आ गया. 2017 आईपीएल में इशान किशन को गुजरात लायंस की टीम से खेलने का मौका मिला. गुजरात लायंस की टीम में भी इशान किशन ओपनिंग बल्लेबाज़ थे.

Ishan kishan biography in hindi

गुजरात लायंस के बाद ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और ईशान ने अपने प्रदर्शन से सब को चौका दिया। इशान किशन का प्रदर्शन धमाकेदार साबित हुआ जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया।

Ishan kishan biography in hindi

अंतराष्ट्रीय डेब्यू । International Debut

साल 2021 में जब इंग्लैंड की टीम भारत आई तब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 T20 मुकाबलों के लिए इंडिया टीम में Ishan का भी चयन हुआ और इंग्लैंड के ही खिलाफ उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी किया।

Ishan kishan biography in hindi

इसके बाद जब भारत की टीम sri lanka दौरे पर गई तब T20 or ODI के लिए सूर्या का टीम में चयन हुआ और sri lanka के खिलाफ उनका ODI Debut भी हुआ।

Ishan kishan and Suryakumar Yadav with their t20 debut cap

इतना ही नहीं Ishan के प्रदर्शन को देखते हुए इस T20 world cup के लिए इंडिया टीम में उनका चयन हुआ।

About Author

https://jivanisangrah.com/

Jivani Sangrah

Explore JivaniSangrah.com for a rich collection of well-researched essays and biographies. Whether you're a student seeking inspiration or someone who loves stories about notable individuals, our site offers something for everyone. Dive into our content to enhance your knowledge of history, literature, science, and more.

Leave a Comment